Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Be Your Own Sugar Daddy लिखी शर्ट पहन धनश्री वर्मा से तलाक लेने पहुंचे युजवेंद्र चहल,जाने क्या है पूरा मामला ?

'Be Your Own Sugar Daddy’

मुंबई की फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की मांग होने वाली थी मुंबई की कोर्ट में युजवेंद्र चहल एक ऐसी टीशर्ट पहन के आए थे जिस 'Be Your Own Sugar Daddy’ लिखा था और यह टीशर्ट पर लिखा हुआ शब्द सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हो रही है

अपनी भारतीय टीम के युजवेंद्र चहल का डांसर धनश्री वर्मा तलाक की तारीख गुरुवार 20 मार्च 2025 को अदालत में हाजिर थे उन दोनों की शादी 2020 में हुई थी उसके बाद दोनों ने जून 2022 को तलाक लेने का फैसला किया था पिछले ढाई दो साल से दोनों पति-पत्नी एक दूसरे से लग रहे और फाइनली आज इस शादी के बंधन से आजाद हो गए मैंने पहले बताया वैसा ही मुंबई के फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हाजिर हुए थे तब यूज़वेंद्र चहल ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी थी जिस पर जो शब्द लिखे थे वह सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे हैं आखिर क्या होता है मतलब Be Your Own Sugar Daddy इन शब्दों का ?

टी-शर्ट पर क्या लिखा, क्या है इसका मतलब? 

Be Your Own Sugar Daddy ‘बी योर ओन सुगर डैडी’ का अर्थ होता है कि खुद को वित्तीय रूप से सक्षम और स्वतंत्र बनाना और अपनी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी और पर निर्भर रहने के बजाय खुद पर निर्भर रहना। और सरल भाषा में कहे तो युजवेंद्र चहल अपने इस शादी के संबंध से आजाद हो गए तो वह अब उनकी इच्छाओं के अनुसार जीवन जी सकते हैंयुजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपया देने का फैसला किया है यहां रुपया देखें युजवेंद्र चहल यह साबित करना चाहते हैं की जो आपकी काल्पनिक आवश्यकता है तो आपको उसे पूर्ण करने के लिए पर्याप्त धन करना चाहिए ना कि दूसरे ग्रुप के ऊपर बोझ डालना चाहिए और उन्हें परेशान भी नहीं करना चाहिए इसकी सीधा मतलब ये भी है की अपना खर्चा खुद उठाओ ना की दूसरे पर पर डिपेंड रहो

किनके लिए इस्तेमाल होता है ‘शुगर डैडी’ वाला टर्म?

वैसे ‘शुगर डैडी’ टर्म का इस्तेमाल उस पुरुष के लिए किया जाता है, जो किसी युवा लड़की के साथ रोमांटिक रिलेशन में होता है और उसे वित्तीय मदद भी देता है। यह संबंध अक्सर आपसी तालमेल पर टिका होता है, जिसमें ‘शुगर डैडी’ आर्थिक रूप से मजबूत होता है और बदले में उसे अपनी यंग पार्टनर से कंपनी, दोस्ती या कभी-कभी भावानात्मक या शारीरिक संतुष्टि मिलती है। यह रिश्ता नॉर्मल रोमांटिक रिलेशनशिप से अलग होता है, क्योंकि इसमें पैसा और भावनात्मक संबंध के बीच क्लियर बैलेंस होता है।

‘शुगर डैडी’ शब्द किनके लिए इस्तेमाल होता है 

‘शुगर डैडी’ शब्द आमतौर पर पुरुषों के लिए इस्तेमाल होता है जो खासकर किसी युवान लड़की के रिलेशनशिप में होता है और उसे आर्थिक रूप से मदद भी करता है और बदले में उसे अपनी यंग पार्टनर से कंपनी, दोस्ती या कभी-कभी भावानात्मक या शारीरिक संतुष्टि मिलती है। यह रिश्ता नॉर्मल रोमांटिक रिलेशनशिप से अलग होता है, क्योंकि इसमें पैसा और भावनात्मक संबंध के बीच क्लियर बैलेंस होता है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा वकील नितिन गुप्ता के साथ फैमिली कोर्ट में ये तलाक का ऐलान हुआ था अदालत ने कहा कि दोनों पक्षों की सहमति का पालन किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments